मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। आज गुरुवार को प्रदेश के ग्वालियर-चंबल में बारिश होने के आसार हैं।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के सक्रिय होने का कारण आज गुरुवार सुबह निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार कल शुक्रवार 17 जनवरी को भी ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर आदि जिले कोहरे से प्रभावित रहेंगे। इसके बाद फिर मौसम साफ हो जाएगा और ठंड का असर बढ़ेगा।
मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल प्रदेश के उत्तरी हिस्से में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के निष्क्रिय होते ही शुक्रवार 17 जनवरी से ठंड का असर फिर बढ़ने लगेगा। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दो दिन रहेगा।
हालांकि मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि शनिवार 18 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा, जो पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा। इसके बाद बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी और पूरे मध्य प्रदेश शीतलहर चल सकती है, जिससे ठिठुरन बढ़ सकती है।