Thursday, January 16, 2025
Homeसमाचार LIVEमोदी सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी

मोदी सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। मोदी सरकार के इस निर्णय से लाखों कर्मचारियों को लाभ होगा। उल्लेखनीय है कि सातवें वेतन आयोग की अवधि साल 2026 में समाप्‍त हो रही है। इसे देखते हुए मोदी सरकार ने आठवें वेतन आयोग को लागू करने का निर्णय लिया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग की स्थापना को मंजूरी दी।

उन्होंने बताया कि 1947 से अब तक सात वेतन आयोग गठित किए जा चुके हैं, जिनमें से आखिरी 2016 में लागू किया गया था। चूंकि 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 2026 में समाप्त हो रहा है, इसलिए 2025 में प्रक्रिया शुरू करने से इसके पूरा होने से पहले सिफारिशें प्राप्त करने और उनकी समीक्षा करने के लिए पर्याप्त समय सुनिश्चित होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर