Thursday, January 16, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी का जूनियर इंजीनियर और बाबू किसान से ले रहे थे...

बिजली कंपनी का जूनियर इंजीनियर और बाबू किसान से ले रहे थे रिश्वत, लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

भ्रष्टाचार के आदी हो चुके बिजली अधिकारियों को सिर्फ पैसा दिखाई देता है और लालच में वे सही-गलत भूल चुके हैं, यहां तक पैसे की उगाही करने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला एमपी के छिंदवाड़ा में सामने आया है, जहां बिजली अधिकारी ने एक अन्नदाता से सिंचाई के लिए पंप कनेक्शन देने के लिए रिश्वत की मांग की।

जबलपुर लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा में लोकायुक्त टीम ने बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर और बाबू को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दोनों ने एक किसान से पंप कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।

जानकारी के अनुसार पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत छिंदवाड़ा के उमरानाला में पदस्थ जूनियर इंजीनियर गजानन कडू और सहायक ग्रेड-3 पूना राम रामाजी कड़वेकर द्वारा इकलबिहरी गांव के किसान जगदेव डोंगरे पिता स्वर्गीय भैया लाल डोंगरे से स्थायी कनेक्शन देने और पेनाल्टी राशि कम करने के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी, इसकी शिकायत किसान जगदेव डोंगरे ने जबलपुर लोकायुक्त को की थी।

जबलपुर लोकायुक्त को अपनी शिकायत में पीड़ित किसान जगदेव डोंगरे ने बताया कि अपने खेत में बोरवेल लगाने के लिए उन्होंने 5 एचपी पंप कनेक्शन के लिए दिसंबर 2024 में विद्युत वितरण केंद्र उमरानाला में दस्तावेज सहित आवेदन दिया था। विद्युत विभाग उमरानाला में पदस्थ जूनियर इंजीनियर गजानंद कडू ने स्थायी कनेक्शन न देकर 27 फरवरी 2024 को बिजली चोरी का मामला बना दिया था और 30 हजार की पेनाल्टी राशि का नोटिस देते हुए स्थायी पंप के नाम पर 10 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी।

शिकायत सही पाए जाने के बाद जबलपुर लोकायुक्त ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम तैयार की। बुधवार को जब 6 हजार रुपए में सौदा तय हुआ उसके बाद कार्यालय कनिष्ठ अभियंता उमरानाला में लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी और मौके पर रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर गजानन कडू और सहायक ग्रेड 3 पुनाराम कड़वेकर को रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधन) 2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) एवं 61 BNS के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

संबंधित समाचार

ताजा खबर