Thursday, January 16, 2025
Homeएमपीजो बिजली कर्मी सेल्‍फी से दर्ज करा रहे हाजिरी उन्हीं को हो...

जो बिजली कर्मी सेल्‍फी से दर्ज करा रहे हाजिरी उन्हीं को हो रहा वेतन का भुगतान, नई व्यवस्था से बढ़ा अनुशासन

बिजली कंपनी के 20 हजार से अधिक नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कार्मिक अपनी उपस्थिति सेल्फी के माध्यम से दर्ज करा रहे हैं। ई-उपस्थिति के आधार पर ही वेतन भुगतान हो रहा है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो वेतन कटौती हो रही है। यह क्रम विगत तीन वर्षों से चल रहा है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी कार्मिक अपनी उपस्थिति प्रतिदिन कार्यालय प्रारंभ होने के निर्धारित समय प्रातः 10 बजे एवं शाम को कार्यालय छोडने के समय 6 बजे सेल्फी आधारित उपस्थिति प्रणाली अथवा बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली के माध्यम से दर्ज करा रहे हैं।

कंपनी ने कहा है कि इससे एक ओर जहां कार्मिकों में अनुशासन की भावना को प्रोत्‍साहन मिल रहा है वहीं उपभोक्‍ता सेवाओं को समय पर पूर्ण करने करने के लिए अनुकूल वातावरण बन रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर