खेल में जीत हार तो चलती रहती हैं, लेकिन परिश्रम, लगन और लक्ष्य पूर्ति के लिए जतन का संदेश मिलता है। मानव के सर्वांगीण विकास में खेलों का बहुत महत्व हैं। अगले वर्ष से खेल महोत्सव में इस वर्ष से ज्यादा खेलों को शामिल किया जाएगा। उक्ताशय के उद्गार मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं खेल महोत्सव की मुख्य अतिथि सुश्री रजनी सिंह ने इंदौर पोलोग्राउंड में आयोजित सात दिनी खेल महोत्सव के समापन अवसर पर व्यक्त किए।
उन्होंने क्रिकेट में जीत पर खंडवा की टीम को बधाई देते हुए कहा कि क्रिकेट में सबसे ज्यादा टीमों की सहभागिता रही। खंडवा ने इंदौर मुख्यालय की टीम को हराकर संदेश दिया हैं कि लगन, परिश्रम से किस तरह जीत दर्ज की जा सकती है।
इस अवसर पर सुश्री रजनी सिंह ने शतरंज के विजेता गजेंद्र कुमार, उपविजेता दीपक जरिया, महिला शतरंज में पूजा पाराशर और दीपा वर्मा, कैरम पुरुष में गोपाल चौहान और अभिषेक यादव, महिला वर्ग में अंकिता माहेश्वरी और लीना शर्मा, टेटे पुरुष सिंगल में जाहिद हुसैन, महेंद्र तिवारी, महिला सिंगल में श्वेता मंडलोई, आराधना कुलकर्णी वॉलीबॉल टीम की विजेता टीम के कप्तान संतोष सलाम, रस्साकशी टीम इंदौर रीजन के कप्तान विशाल वर्मा, महिला क्रिकेट टीम कप्तान सुमति शर्मा को सम्मानित किया।
प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने खंडवा क्रिकेट टीम के कप्तान सुनील मावस्कर को विशाल कप भेंट किया। बेडमिंट पुरुष सिंगल में लोकेश भुमरकर, कपिल छारे, डबल्स में श्रीकांत बारस्कर, लोकेश भुमरकर उपविजेता ऋषि मोरे, कपिल छारे, वुमन्स सिंगल में अविनाश मौर्य, मोनिका झारिया, वुमन्स डबल्स में प्रियंका देवड़ा और मोनिका झारिया विजेता, अविनाश मौर्य व रिंकी शर्मा उपविजेता रही। पावर लिफ्टिंग 59 किलो में नीरज प्रजापति, महाराज लोधी, 66 किग्रा में पृथ्वी राज चौधरी, पुष्पराज चौधरी, 74 क्रिगा में नीरज चौहान, जितेंद्र चौहान, 83 किग्रा वर्ग में अंकुर गुप्ता, तोषन प्रसाद, 93 किग्रा वर्ग में विशाल वर्मा विजेता, विपुल बड़गईयां उपविजेता, 105 किग्रा वर्ग में विजेता अतुल समाधिया और उपविजेता अनिल चौधरी को पुरस्कार दिए गए। विशेष रूप से चाइल्ड कामेंटेटर ईशान अमित अवस्थी को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण एवं खेल महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, एसएल करवाड़िया, वरिष्ठ अधिकारी नरेंद्र बिवालकर, गिरीश व्यास, आरके नेगी, संजय मालवीय, पवन जैन, निर्मल शर्मा, शैलेंद्र जैन आदि विशेष रूप से मौजूद थे। संचालन मुकेश यादव, श्रीमती स्वाति वाजपेयी ने किया।