Wednesday, January 22, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मियों की तार मिस्त्री परीक्षा- कोई चढ़ा पोल...

बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मियों की तार मिस्त्री परीक्षा- कोई चढ़ा पोल पर तो किसी ने पकड़ा प्लायर

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के आदेश एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह, मुख्य अभियंता एसआर बमनके के मार्गदर्शन में इंदौर शहर वृत्त के तहत आउटसोर्स कार्मिकों के लिए विशेष तौर पर तार मिस्त्री परीक्षा का आयोजन किया गया।

इसमें शहर के 30 जोन, उच्च दाब प्रकोष्ठ से संबंद्ध 700 कार्मिक शामिल हुए। इनसे विद्युत संबंधी विशेषकर तार, ट्रांसफार्मर से संबंधित व अन्य कार्य तकनीकी तौर पर कराए गए, किसी को पोल पर चढ़ाया गया, तो किसी को प्लायर के माध्यम से विद्युत सुधार, लाइन मरम्मत कार्य कराया गया।

शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि तार मिस्त्री परीक्षा के लिए शहर के 30 इंजीनियर लगाए गए थे, इसके साथ ही विद्युत सुरक्षा कार्यालय से श्रीमती आरती रैकवार विशेष रूप से पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुई थी।

अधीक्षण यंत्री ने बताया कि तार मिस्त्री की परीक्षा के परिणाम के बार अभ्य़र्थियों को प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के बाद न केवल सेवाएं देने वाले युवाओं के आत्म विश्वास में बढ़ोत्तरी होती है, बल्कि प्रमाण पत्र के माध्यम से सेवाओं के दौरान अन्य लाभ भी प्राप्त होते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर