Wednesday, January 22, 2025
Homeएमपीमुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान: गुरूवार को जबलपुर की 42 ग्राम पंचायतों में लगाए...

मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान: गुरूवार को जबलपुर की 42 ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे शिविर

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप केन्‍द्र और राज्‍य शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्‍यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्‍य से चलाये जा रहे मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत गुरूवार 23 जनवरी को जिले की 42 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत गुरूवार 23 जनवरी को जनपद पंचायत पाटन की ग्राम पंचायत रिमझा, डुगरिया, घटेरा, रमपुरा, कोनी कला एवं बूढी कोनी में शिविर लगाये जायेंगे।

जनपद पंचायत शहपुरा में सूखा, चरगवां पुरानी, देवरी पुरानी, सुनवारा, अहमदपुर, नयानगर एवं दामन खमरिया में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

जनपद पंचायत कुंडम में ग्राम पंचायत कल्याणपुर, खुक्खम, डोली, देवरीकला एवं मडई में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

जनपद पंचायत मंझौली में ग्राम उमरिया (धीरहा), तलाड़, सिहोदा, मुरैठ, उमरिया जुझारी, उमरधा एवं पहरुआ में शिविर लगाये जायेंगे।

जनपद पंचायत सिहोरा के ग्राम पंचायत सिलुवा, झासी, टिकरिया (नवीन), बधुआ एवं अलगोड़ा में शिव‍िर आयोजित किये जायेंगे।

जनपद पंचायत पनागर में ग्राम पंचायत गुडगवाँ, रैपुरा, खिरिया, महगवाँ, निभौरा एवं धरहर में शिविर लगाये जायेंगे।

इसी प्रकार जनपद पंचायत जबलपुर में ग्राम पंचायत रिछाई, रीवा, नान्हाखेडा, सिहोरा, जोगीढाणा एवं बम्हनी में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

ग्राम पंचायत स्‍तर पर लगाये जा रहे इन शिविरों के माध्‍यम से विभिन्‍न विभागों की 34 हितग्राही मूलक योजनाओं एवं 11 लक्ष्‍य आधारित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जायेगा तथा 63 सेवाएं प्रदान की जायेंगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर