Wednesday, January 22, 2025
Homeएमपीबिजली कर्मियों की पारिवारिक महिला सदस्यों के लिए पहली बार खेलों का...

बिजली कर्मियों की पारिवारिक महिला सदस्यों के लिए पहली बार खेलों का आयोजन, दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद गुरुवार से

मध्यदप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय जबलपुर में अंतरविभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे चरण के मुकाबले गुरुवार 23 जनवरी से प्रारंभ हो रहे हैं।

जबलपुर में 23 एवं 24 जनवरी को ज्योति क्लब स्थित प्रांगण रामपुर में दो दिवसीय इस आयोजन में एमपी ट्रांसको के जबलपुर, सिवनी, सागर, सतना स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कार्मिक हिस्सा लेंगे।

इसमें महिला-पुरूष की टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम एवं शतरंज मुकाबले एवं पुरूषों के कबड्डी व रस्साकशी के मुकाबले खेले जाएंगे।  

एमपी ट्रांसको में पहली बार कार्मिकों की पारिवारिक महिला सदस्यों के लिए खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बैडमिंटन, चम्‍मच दौड़, पिट्टू एवं रस्सााकशी स्पर्धा आयोजित की जा रही हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर