Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीएमपी पावर जनरेटिंग कंपनी ने कार्मिकों के उच्‍च वेतनमान के आदेश किए...

एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी ने कार्मिकों के उच्‍च वेतनमान के आदेश किए जारी

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी जबलपुर के मुख्य अभियंता मानव संसाधन व प्रशासन कार्यालय द्वारा 58 कार्मिकों के उच्च वेतनमान के आदेश जारी किए गए। इनमें चतुर्थ वेतनमान समयमान प्राप्त करने वाले 26, तृतीय उच्च वेतनमान प्राप्त करने वाले तीन, द्वितीय उच्‍च वेतनमान प्राप्‍त करने वाले 14 एवं प्रथम उच्च वेतनमान का लाभ प्राप्त करने वाले 15 कार्मिक शामिल हैं। 

उच्च वेतनमान का लाभ प्राप्त करने वाले अभ‍ियंता व कार्मिक मुख्यालय जबलपुर के अतिरिक्त संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई, श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा, रानी अवंतीबाई सागर जन विद्युत गृह बरगीनगर, बाणसागर-दो जल विद्युत गृह सिलपरा, टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर व राजघाट जल विद्युत गृह चंदेरी स्थ‍ित में पदस्थ हैं। 

उच्‍च वेतनमान का लाभ प्राप्‍त करने वाले कार्मिको में चार अधीक्षण अभियंता, 35 कार्यपालन अभियंता, 11 सहायक अभियंता, एक कनिष्‍ठ अभियंता, छह वरिष्‍ठ सुरक्षा सैनिक व एक सुरक्षा सैनिक शामिल है। इसके अतिरिक्त कंपनी से सेवानिवृत्‍त 11 व दिवंगत एक कार्मिक को भी आवेदन की दिनांक से उच्‍च वेतनमान स्वीकृति के आदेश जारी किए गए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर