Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीएमपी ट्रांसको के नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कार्मिकों के वार्षिक खेलकूद, पहले...

एमपी ट्रांसको के नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कार्मिकों के वार्षिक खेलकूद, पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय जबलपुर में अंतरविभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे चरण के मुकाबले आज से प्रारंभ हो गये। ज्योति क्लब रामपुर जबलपुर में दो दिवसीय इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अभियंता अतुल जोशी ने किया। 

प्रतियोगिता के पहले दिन टेबिल टेनिस के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। हर्ष श्रीवास्तव, मनीष खरे, परवेज चौधरी और राजेश दीक्षित ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पुरुष बैडमिंटन में फाइनल पावर स्ट्राइकर और पावर वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। पुरुषों के 50 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के बैडमिंटन मुकाबले में एससी घोष और हर्ष श्रीवास्तव की जोड़ी फाइनल में देवाशीष चक्रवर्ती और व्हीके परवार के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। महिला बैडमिंटन में पावर प्रिंसेस और पावर स्मेशर्स के बीच मुकाबला होगा।

प्रतियोगिता के संयोजक मुख्य अभियंता एससी घोष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एमपी ट्रांसको के जबलपुर, सिवनी, सागर, सतना स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कार्मिक हिस्सा ले रहे है।

एमपी ट्रांसको में पहली बार कार्मिकों की पारिवारिक महिला सदस्यों के लिए भी खेलों का आयोजन किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर