Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीमध्य प्रदेश के मौसम में फिर हुआ बदलाव, सर्द हवाओं से लुढ़का...

मध्य प्रदेश के मौसम में फिर हुआ बदलाव, सर्द हवाओं से लुढ़का तापमान, बढ़ी ठंड

मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर दिशा की ओर से आ रही सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज हुई है, जिससे ठंड बढ़ गई है। रविवार को दिन में सर्द हवाएं चलने से कई शहरों में रात के तापमान मे गिरावट आई है।

इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 1 से 4 फरवरी के बीच प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इनमें रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग के जिले शामिल हैं। 29 जनवरी को भी कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार आज 28 जनवरी की रात को समय ठंड का असर रहेगा, हालांकि दिन में तेज धूप खिलेगी। वहीं कल 29 जनवरी को भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सीहोर, पन्ना, राजगढ़, सिंगरौली, रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।

सामान्य से नीचे आया जबलपुर का तापमान

जबलपुर में आज मंगलवार की सुबह 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के प्रमुख शहरों जबलपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 15 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 19 डिग्री सेल्सियस और ग्वालियर में 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Related Articles

Latest News