Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीमध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले...

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 65 क‍ार्मिकों को दो श्रेणियों में किया पुरस्‍कृत

बिजली कंपनियों के मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने पूर्व क्षेत्र कंपनी की उत्‍कृष्‍ट कार्यों हेतु जारी की गई मार्गदर्शिका के आधार पर मुख्‍य रूप से दो श्रे‍णीयों में कार्मिकों को पुरस्‍कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

इसके साथ ही तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 5 हजार रुपये नगद राशि पुरस्‍कार के रुप में प्रदान की गई।

सामूहिक श्रेणी के अंतर्गत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 29 कार्मिकों को पुरस्‍कृत किया गया , जिसमें अधीक्षण अभियंता जबलपुर शहर के साथ ही कार्यपालन अभियंता पूर्व एवं साउथ के साथ पूरी टीम को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अवैध रूप से स्मार्ट मीटर में की जा रही छेड़छाड़ और शासकीय सामग्री को निजी आवास में रखने के विरुद्ध छापेमारी कर आरोपी के विरुद्ध FIR दर्ज कराई, जिससे विद्युत चोरी करने वालों में भय व्याप्त हुआ।

वहीं वैयक्तिक श्रेणी के अंतर्गत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 36 कार्मिकों को पुरस्‍कृत किया गया।

इस अवसर पर पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की मुख्य महाप्रबंधक (मा. संसा. एवं प्रशा.) श्रीमती नीता राठौर सहित बड़ी संख्या में कार्मिक, सेवानिवृत्त कर्मी, महिलाएं व बच्चे उपस्थि‍त थे।

Related Articles

Latest News