Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी ने बकायादारों के 125 वाहन किए जप्त, वसूली के लिए...

बिजली कंपनी ने बकायादारों के 125 वाहन किए जप्त, वसूली के लिए 5 हजार कर्मचारी तैनात

बिजली कंपनी ने पुराने बकायादारों के खिलाफ अभियान सख्त करते हुये राजस्व संग्रहण के लिए जनवरी माह के दौरान कंपनी क्षेत्र में 125 से ज्यादा वाहन जप्त किए हैं, इसमें एक कार एवं दो ट्रैक्टर भी शामिल हैं। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन ने जनवरी के आखिरी तीन दिनों में शेष राजस्व संग्रहण के लिए करीब पांच हजार कार्मिक लगाए हैं, ये दो लाख उपभोक्ताओं से संपर्क कर राशि वसूलेंगे।

कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने इस माह सभी 15 अधीक्षण यंत्रियों को समय पर राजस्व संग्रहण के निर्देश दिए थे। इसी के पालन में इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, धार, आगर, शाजापुर समेत अन्य जिलों में राजस्व संग्रहण का सघन अभियान संचालित किया जा रहा हैं।

इसी क्रम में जनवरी माह में ही 125 वाहन जब्त किए गए हैं, इसमें 122 बाइक के अलावा दो ट्रैक्टर एवं एक कार शामिल हैं। इसके अलावा डीआरए के तहत लंबे समय से राशि जमा नहीं करने वाले एवं बार बार सूचना देने के बाद भी ध्यान नहीं देने वाले किसानों के पंप भी जब्त किए गए हैं। रबी की सीजन के अंतिम दौर में बिजली कंपनी ने कृषक बकायादारों के साथ ही घरेलू, औद्योगिक एवं गैर घरेलू सभी श्रेणी के पुराने बकायादारों से संपर्क कर हर हाल में बकाया राशि वसूलने की मुहिम चलाई हैं।

कंपनी का लक्ष्य हैं कि जनवरी के अंतिम तीन दिनों में कम से कम दो लाख ऐसे उपभोक्ताओं से संपर्क किया जाए, जिनके उपर कई माह से बकाया राशि का भार हैं। बिजली कंपनी मुख्यालय से दैनिक आधार पर सभी अधीक्षण यंत्रियों से संपर्क कर लक्ष्य आधारित राजस्व संग्रहण की समीक्षा भी की जा रही हैं।

Related Articles

Latest News