शासकीय एलाइड हेल्थ जबलपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय फौजदार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन नेशनल एलाइड हेल्थ कमीशन की केंद्रीय परिषद में मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधि नियुक्ति किया गया है।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
डॉ. अजय फौजदार पूर्व में भी चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ से जुड़ी अनेकों समिति में रह चुके हैं। एलाइड हेल्थ कमीशन देश में संचालित सहचिकित्सा पाठ्यक्रम में एकरुपता, गुणवत्ता, उपयोगिता सहित नियम-परिनियम, नये पाठ्यक्रम आदि अनेक विषयों पर चिंतन और मॉनिटरिंग करेगी।
डॉ. अजय फौजदार की नियुक्ति पर मेडिकल महाविद्यालय जबलपुर सहित पूरे महाकोशल में हर्ष की लहर है औ