Sunday, March 16, 2025

Innova जैसे लुक में launch हुई 26KM माइलेज वाली Maruti Ertiga 7-सीटर कार

Innova जैसे लुक में launch हुई 26KM माइलेज वाली Maruti Ertiga 7-सीटर कार भारतीय बाजार में कई नई कारें आ रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी नई MPV Ertiga को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 7-सीटर मल्टी-यूटिलिटी वाहन 14 अलग-अलग वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध होगा। कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ भी उपलब्ध होगी। लॉन्च के बाद से यह देश की सबसे लोकप्रिय कार बन गई है।

Maruti Suzuki Ertiga MPV Features

Maruti Ertiga की 7-सीटर कार फीचर्स की अगर बात की जाये तो नई Maruti Suzuki Ertiga MPV में स्टैंडर्ड 7 इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें स्मार्टप्ले प्रो तकनीक है, जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार तकनीक को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार सुविधाओं में कार ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवरस्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन जैसे एक से बढ़कर एक प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Also Read  Nokia X500 5G Smartphone : 400MP कैमरा 7200mAh बैटरी 120Watt वाट फास्ट चार्जिंग के साथ नोकिया का स्मार्टफोन

Maruti Suzuki Ertiga MPV Engine Mileage

Maruti Ertiga की 7-सीटर कार इंजन की बात की जाये तो आपको Maruti Suzuki Ertiga में BS6 कम्प्लायंट, 4-सिलिंडर, 1462 सीसी इंजन दिया गया है। जो 102 बीएचपी की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होता है,यह धाकड़ इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ मिलता है। इस एमपीवी में पेट्रोल वर्जन 20.51kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।

Maruti Suzuki Ertiga MPV Price

Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Maruti Suzuki Ertiga ZXI प्लस मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये है। Maruti Suzuki Ertiga ZXI CNG वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.54 लाख रुपये और Maruti Suzuki Ertiga ZXI AT वेरिएंट की कीमत 12.09 लाख रुपये देखने को मिल जाती है। Maruti Suzuki Ertiga ZXI प्लस AT वेरिएंट खरीदने के लिए आपको 12.79 लाख रुपये चुकाने होंगे।

ये भी पढ़ें

Related Articles

Notifications Powered By Aplu