मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रयासों और सक्रियता के कारण घायल विद्युत कर्मी को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन के द्वारा डेढ़ लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।
तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अधीक्षण अभियंता जबलपुर ग्रामीण के अंतर्गत जबलपुर डिविजन ग्रामीण में कार्यरत लाइनमैन विजय पटेल 28 फरवरी 2025 को महाराजपुर स्थित अपने घर से ड्यूटी के लिए जा रहा था।
इसी दौरान एक फोर व्हीलर गाड़ी ने विद्युत कर्मी की मोटरसाइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिस वजह से विद्युत कर्मी जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरने से उनके शरीर में गंभीर चोट लगी और वो बेहोश हो गया। घटना के समय मौके पर मौजूद राहगीरों के द्वारा घायल विद्युत कर्मी को प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां लाइन कर्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया।
डाक्टरों ने 1 मार्च को विद्युत कर्मी के सिर का ऑपरेशन कर दिया, जिसके बाद से विद्युत कर्मी अभी भी वेंटिलेटर में है। जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता के द्वारा 1,00,000 रुपये एवं अधीक्षण अभियंता ग्रामीण के द्वारा 50,000 रुपये की सहायता राशि विद्युत कर्मी को दी गई।
संघ के अजय कश्यप, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, विनोद दास, लखन सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह, संदीप दीपंकर, मदन पटेल, दशरथ शर्मा, पीएन मिश्रा, अमीन अंसारी ने सहायता राशि स्वीकृत यथाशीघ्र घायल कर्मी को प्रदान करने के लिए अधिकारियों को साधुवाद दिया है।