Sunday, March 16, 2025

टकाटक फीचर्स के साथ लांच हुई 26km माइलेज वाली Maruti Ertiga की 7-सीटर फैमिली कार

टकाटक फीचर्स के साथ लांच हुई 26km माइलेज वाली Maruti Ertiga की 7-सीटर फैमिली कार। इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी एक ऐसी कंपनी बताई जा रही जो देश के बाजार में कई वर्षो से राज करती आ रही और लगातार अपना मार्केट में तेजी से विस्तार करती जा रही। मारुति की कई सारी कारे शामिल होती है। जो देश में मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कम किफायती 7-सीटर फैमिली कार अर्टिगा हर मंथ सबसे अधिक बिक्री की लिस्ट में शामिल होती जा रही है।

यह भी पढ़े :-  अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ launch हुआ 5000mAh बैटरी वाला Vivo T2x 5G smartphone

Maruti Suzuki Ertiga इंजन और माइलेज 

Maruti Ertiga की 7-सीटर कार में मिलने वाले इंजन की अगर बात करे तो आपको ये कार में 1.5-liter petrol engine भी दिया जायेगा। जो 103 PS और 137 Nm जेनरेट करने में पूर्ण क्षमता भी दी जाएगी। साथ ही अर्टिगा कार मे सीएनजी ऑप्शन भी दिया गया है। माइलेज की बात करे तो आपको ये कार में 26.11 Km प्रति किलोग्राम का माइलेज भी दिया जायेगा।

यह भी पढ़े :-  26km माइलेज के साथ खलबली मचा रही सुपरहिट फीचर्स वाली Toyota Rumion की मॉडर्न कार

Maruti Suzuki Ertiga फीचर्स

Maruti Ertiga की 7-सीटर कार में मिलने वाले फीचर्स की अगर बात करे तो आपको ये कार में 9-inch touchscreen infotainment का सिस्टम भी दिया जायेगा। साथ ही सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी हुई जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। जिसमे आपको Electrically Adjustable Driver Seat, Infotainment System, Climate Control AC, Digital Driver Display, Dual Airbags, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स जैसे बहुत से फीचर्स भी देखने को मिलेग।

Maruti Suzuki Ertiga कीमत 

Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के कीमत की अगर बात करे तो आपको ये कार की कीमत बाजार में करीबन 13.08 लाख बताई जा रही। टकाटक फीचर्स के साथ लांच हुई 26km माइलेज वाली Maruti Ertiga की 7-सीटर फैमिली कार

ये भी पढ़ें

Related Articles

Notifications Powered By Aplu