Earthquake jolts Ladakh (हि.स.)। लद्दाख के कारगिल में गुरुवार-शुक्रवार रात्रि 2.50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 15 किलोमीटर गहराई में था। इसके करीब तीन घंटे बाद सुबह 6 बजे पूर्वोत्तर भारत में भी भूकंप के झटके लगे।
अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग इलाके में 4.0 तीव्रता का भूकंप मापा गया। लेह और लद्दाख भूकंपीय क्षेत्र-IV में आते हैं, जिसका मतलब है कि भूकंप के लिहाज से ये बहुत ज्यादा जोखिम वाले क्षेत्र हैं।
टेक्टोनिक रूप से सक्रिय हिमालय क्षेत्र में स्थित होने के कारण लेह और लद्दाख में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।