Saturday, March 15, 2025
HomeखेलIPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को बनाया नया कप्तान

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को बनाया नया कप्तान

नई दिल्ली (हि.स.)। जेएसडब्ल्यू-जीएमआर के सह-स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए अक्षर पटेल को पुरुष टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। 31 वर्षीय ऑलराउंडर 2019 से टीम के साथ जुड़े हुए हैं और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर फ्रेंचाइजी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में 82 मैच खेल चुके अक्षर पटेल ने अब तक 967 रन बनाए हैं और 62 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सिर्फ 7.09 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। मैदान पर उनकी फुर्ती और खेल भावना ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स और भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों का पसंदीदा खिलाड़ी बना दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन किरण कुमार ग्रांधी ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हम अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त करते हुए बेहद उत्साहित हैं। 2019 से वह इस टीम के अभिन्न अंग रहे हैं और हमारी टीम के मूल्यों को अपनाते आए हैं। पिछले दो सीजन से वह उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे थे और हमेशा अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। अब उनके नेतृत्व में टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद है।”

वहीं टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कहा,”मैंने अक्षर पटेल को एक खिलाड़ी और लीडर के रूप में विकसित होते देखा है। 2019 में जब हमने उन्हें टीम में शामिल किया था, तभी से हमारे बीच खास रिश्ता बना है। पिछले दो सालों में उन्होंने उप-कप्तान की भूमिका निभाई और ड्रेसिंग रूम में उनकी अहमियत लगातार बढ़ी है। वह एक शानदार ऑलराउंडर हैं और भारत की टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत में भी उनका योगदान रहा है।”

नए कप्तान अक्षर पटेल ने अपनी नियुक्ति पर कहा, “दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं फ्रेंचाइजी और सपोर्ट स्टाफ का आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। पिछले कुछ वर्षों में मैंने इस टीम में एक खिलाड़ी और इंसान के रूप में काफी कुछ सीखा है और अब मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं इस नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हूं। हमारी टीम शानदार संतुलन के साथ बनाई गई है और इस सीजन हम अपने प्रशंसकों को बेहतरीन प्रदर्शन देंगे।”

दिल्ली कैपिटल्स 24 मार्च को खेलेगी पहला मुकाबला

अक्षर पटेल ने आईपीएल में अब तक 150 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1653 रन और 123 विकेट अपने नाम किए हैं। वह 2016 में पंजाब फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए 5 गेंदों में 4 विकेट लेकर हैट्रिक भी ले चुके हैं।

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को विशाखापट्टनम में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ करेगी। इस सीजन में टीम का कोचिंग स्टाफ भी काफी मजबूत है, जिसमें डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट वेणुगोपाल राव, मेंटॉर केविन पीटरसन, हेड कोच हेमांग बदानी, असिस्टेंट कोच मैथ्यू मॉट और बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल शामिल हैं।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu