Wednesday, March 19, 2025
Homeसिनेमाअजय देवगन की नई फिल्म में तमन्ना भाटिया की एंट्री

अजय देवगन की नई फिल्म में तमन्ना भाटिया की एंट्री

कुछ समय पहले खबर आई थी कि अजय देवगन एक जंगल एडवेंचर फिल्म ‘रेंजर’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें संजय दत्त विलेन के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म को ‘मिशन मंगल’ फेम जगन शक्ति निर्देशित करेंगे। अब इस फिल्म की स्टार कास्ट में तमन्ना भाटिया का नाम भी जुड़ गया है। तमन्ना की एंट्री से फिल्म को और ज्यादा रोमांचक बताया जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘रेंजर’ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं ने तमन्ना को चुना है। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अजय देवगन के साथ बनी है। तमन्ना मार्च के अंत तक या अप्रैल के पहले सप्ताह में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। एक सूत्र ने बताया, “तमन्ना ‘रेंजर’ की टीम के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्हें स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है और वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।”

जगन शक्ति ने साल 2019 में फिल्म ‘मिशन मंगल’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन जैसे बड़े कलाकार थे और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों से ही खूब सराहना मिली थी। इसके बाद, जगन ने पूजा एंटरटेनमेंट के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म साइन की थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे। हालांकि, लगभग 30 दिनों की शूटिंग के बाद फिल्म का प्रोजेक्ट अचानक रुक गया।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu