Thursday, March 20, 2025
Homeएमपीआउटसोर्स कर्मियों का होगा मुफ्त इलाज, बिजली कंपनी ने बनाए हजारों कर्मियों...

आउटसोर्स कर्मियों का होगा मुफ्त इलाज, बिजली कंपनी ने बनाए हजारों कर्मियों के आयुष्मान कार्ड

भारत सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में कार्य कर रहे पात्र आउटसोर्स कर्मियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जा रहें है।

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि भारत सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है।

उन्होंने जानकारी दी कि विभिन्न सब-स्टेशनों और लाइन मेंटेनेन्स में कार्य करने वाले 5919 आउटसोर्स कर्मियों में से इस योजना के लिये पात्र 3878 कर्मियों के आयुष्मान कार्ड बनवाकर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है।

सब-स्टेशनों और ट्रांसमिशन लाइनों में जोखिम का कार्य करने वाले कर्मियों के लिये यह कर्मचारी राज्य बीमा निगम की स्वास्थ्य योजना के अतिरिक्त है।

इसके अलावा आउटसोर्स कान्ट्रेक्टर्स द्वारा भी किसी बीमा कंपनी, बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से 5 लाख का जोखिम बीमा एमपी ट्रांसको की शर्तो व अनुबंध के अनुसार कराया जाता है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu