नोकिया ने भारत में अपने फीचर फोन नोकिया 125 और नोकिया 150 (2020) लांच कर दिये हैं. कंपनी ने नोकिया 125 को दो कलर, वहीं नोकिया 150 (2020) को तीन कलर में उतारा है।
नोकिया 125 की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। यह चारकोल ब्लैक और पाउडर वाइट कलर आयेगा। वहीं नोकिया 150 (2020) की कीमत 2,299 रुपये रखी गई है। यह फोन ब्लैक, स्यान और रेड कलर ऑप्शन में उतारा है। नोकिया के इन दोनों फोन की बिक्री टॉप मोबाइल रिटेलर्स और नोकिया.कॉम पर शुरू हो गई है।
नोकिया 125 फोन सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 2.4-इंच क्यूवीजीए कलर डिस्प्ले, फिजिकल टी9 की-बोर्ड और नेविगेशन बटन दिये गए हैं। फोन में एमटीके सीपीयू दियागया है। इसमें 4एमबी रैम और 4एमबी स्टोरेज दिया गया है। नोकिया के इस नये फीचर फोन में कैमरा नहीं दिया गया है।
नोकिया 125 में 1020 एमएएच रिमूवेबल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह बैटरी 19.4 घंटे तक का टॉक टाइम और 23.4 दिन तक का स्टैंडबाय देती है। फोन में 3.5एमएम हेडफोन जैक, एफएम रेडियो और जीएसएम 900/1800 नेटवर्क बैंक का सपोर्ट दिया गया है।
नोकिया 150 (2020) में नोकिया 125 वाले स्पेसिफिकेशन्स ही दिये गए हैं, लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर मिलते हैं। इसमें पीछे की तरफ फ्लैश के साथ वीजीए कैमरा दिया गया है। साथ ही इसकी मेमोरी को माइक्रो-एसडी कार्ड से 32जीबी तब बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एमपी3 प्लेयर और ब्लूटूथ वी 3.0 का सपोर्ट दिया गया है।