Monday, December 23, 2024
Homeखेलआईपीएल 2020: केकेआर पर मुंबई इंडियंस की शानदार जीत

आईपीएल 2020: केकेआर पर मुंबई इंडियंस की शानदार जीत

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के 32वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज डी कॉक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मुंबई ने केकेआर द्वारा दिये गये लक्ष्य 148 रन को दो विकेट खोकर 16 ओवर और 5 गेंदों में 149 रन बनाकर हासिल कर लिया। मुंबई की ओर से डी कॉक 44 गेंदों में 3 छक्के और 9 चौके की मदद से 78 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट टेबल पर फिर से टॉप पर पहुंच गयी है। मुंबई के 8 मैचों में 6 जीत और दो हार के बाद 12 अंक हो गये हैं और नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली की टीम को पीछे छोड़कर फिर से टॉप पर पहुंच गई। दिल्ली के भी 12 अंक हैं। वहीं मुंबई से हारकर केकेआर की टीम 8 अंक के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गयी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर