Monday, December 23, 2024
Homeएमपीअच्छी खबर: जबलपुर में थमा कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला

अच्छी खबर: जबलपुर में थमा कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला

मध्य प्रदेश के जबलपुर के लिए राहत भरी खबर है कि शहर में सोमवार को कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई। पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला थम गया।

हालांकि सोमवार को जबलपुर में कोरोना संक्रमण के 69 नये मरीज सामने आये हैं। जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,259 हो गई है।

वहीं कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर आज 58 व्यक्तियों को डिस्चार्ज के किया गया। जिसके बाद शहर के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11,216 हो गई है। शहर में फिलहाल कोरोना के 849 एक्टिव मामले हैं।

जबलपुर का रिकवरी रेट अब 91.49 प्रतिशत हो गया है, अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 91.49 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मृत हुए मरीजों की संख्या 194 है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर