Sunday, December 22, 2024
Homeखेलराजस्थान रॉयल्स को हराकर पाइंट टेबल में 5वें स्थान पर पहुंची सनराइजर्स...

राजस्थान रॉयल्स को हराकर पाइंट टेबल में 5वें स्थान पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के लिये मनीष पांडे ने 83 रनों और विजय शंकर ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली। मनीष पांडे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के अब 8 अंक हो गये हैं और वे पाइंट टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 154 रन बनाये।

रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 36 रन बनाये। सनराइजर्स के लिये जैसन होल्डर ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर