Sunday, December 22, 2024
Homeखेलआईपीएल 2020: चैन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दी 6...

आईपीएल 2020: चैन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दी 6 विकेट से मात

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हरा दिया। वहीं चेन्नई की इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।

चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। अंबाती रायडू ने 20 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। वहीं रवींद्र जडेजा ने 11 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बना टीम चेन्नई को जीत दिलाई।

कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 26 रन बनाए। शानदार पारी खेलने वाले चेन्नई के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर