Thursday, December 19, 2024
Homeखेलबढ़ते संक्रमण के कारण देश में बढ़े कोरोना के एक्टिव मामले

बढ़ते संक्रमण के कारण देश में बढ़े कोरोना के एक्टिव मामले

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण एक्टिव मामलों में उछाल आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 45,882 नए मामले सामने आये हैं।

जिसके बाद देश में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 90,04,365 तक पहुंच गया है। हालांकि राहत की बात है कि इसी दौरान कोरोना संक्रमण से 44,807 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 84,28,409 पर पहुंच गया है।

आंकड़ों के अनुसार फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव मामले बढ़कर 4,43,797 हो गए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 584 लोगों की मौत हुई है और अबतक 1,32,162 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर