मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में विगत दिनों संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व एवं संघ के संरक्षक पूर्व मुख्य अभियंता पीएस यादव की उपस्थिति में कैलेंडर का विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा तकनीकी कर्मचारी संघ का वर्ष 2021 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया एवं पदाधिकारियों को संघ का प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संघ के एसके मोर्या, रमेश रजक, केएन लोखंडे, रामसहाय, सत्यव्रत शुक्ला, उत्तम चंद जैन, भुवन कछवाहा, लखन सिंह राजपूत, लखन धनगर, मोहन दुबे, अजय कश्यप, राजकुमार सैनी, अरुण मालवीय, इन्द्रपाल, रामशंकर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।