मप्र यूनाइटेड फोरम की जबलपुर जिले की कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक मप्र अभियंता संघ के कार्यालय में दुर्गेश पाराशर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में 25 जनवरी के कार्यक्रम एवं 7 फरवरी को भोपाल के कार्यक्रम के विषय में चर्चा की गई।
इसके अलावा बैठक में विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के दौरान यूनाइटेड फोरम के द्वारा आम उपभोक्ताओं को विद्युत कंपनियों के निजीकरण से होने वाले आर्थिक नुकसान एवं कंपनियों द्वारा दी जा रही सुविधाएं बंद होने की सारी जानकारियां दी गई।
वहीं विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे जन जागरूकता अभियान एवं जन आंदोलन में सहयोग की अपील की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश जैसा हाल करने के लिए सभी विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों को मैदान में उतरना पड़ेगा।
इस बैठक में पूर्व क्षेत्र संयोजक आरएस परिहार, जबलपुर के संयोजक एसके पचौरी, बृजमोहन विश्वकर्मा, अवधेश दिक्षित, अजय नामदेव, कृष्ण मोहन सिहोरा, अमित सक्सेना आदि उपस्थित हुए।