वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा रनिंग कर्मचारी व सीएंडडब्ल्यू स्टाफ की समस्याओं को लेकर बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में एक दिवसीय विशाल धरना दिया गया।
मज़दूर संघ द्वारा रनिंग स्टाफ की समस्याओं को बार-बार प्रशासन के समक्ष उठाने पर भी निराकरण नहीं हो पा रहा है। जिसमें प्रमुख रुप से ALP से Sr. ALP की सूची वर्ष 2020 में एक बार भी जारी नहीं किया जाना। लोको पायलट शंटिग व लोको पायलट गुड्स के वेतन फिक्सेशन 6 वें पे कमीशन की गाइड लाइन के अनुसार नहीं करना। प्रमोशन कोर्स में समुचित कर्मचारी को ट्रेनिंग के लिये नहीं भेजा जाना।
वहीं रनिग रुम में समुचित व्यवस्था का न होना विशेष रुप से ठंड के मौसम में गरम कपड़ो , कंबलो का समुचित व्यवस्था न होना। रेलवे बोर्ड के निर्णय अनुसार 80 प्रतिशत वरि.सहा.लोको पायलट के पदो का सृतन नहीं किया जाना। किमी एलाउंस एवं ALK के बचे हुये बकाया वेतन का भुगतान रोके जाने के विरोध में। नवंबर 2019 से ओव्हर टाइम के भुगतान को नहीं करने के विरोध में। 8. ब्रांज स्टेशन पर बने रनिंग रुम में खाने की व्यवस्था न होना ।
इसके अलावा सीनियर टेक्नीशियन को कोच एमिनिटी के काम पर लगाया जाना जबकि यह काम वरिष्ठ पर्यवेक्षक द्वारा किया जाना चाहिये। पैसेंजन गार्डो से मालगाड़ी का संचालन कराया जा रहा है। राष्ट्रीय अवकाश भत्ता के भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में। रनिंग स्टाफ से 11 घंटे से अधिक ड्यूटी कराने के विरोध में। सीएंडडब्ल्यू में सरंक्षा की अनदेखी किये जाने के विरोध में। लोको पायलट सहा. लोको पायलट गार्ड तथा सीएंडडब्ल्यू विभाग के कर्मचारियों को आवयकता पर छुट्टी न देने के विरोध में। पीडीडी बचाने के नाम पर रनिंग कर्मचारियों को प्रताड़ित किये जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुये मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला ने रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार रखे मंडल सचिव डीपी अग्रवाल ने चेतावनी देते हुये समस्याओं के हल न होने पर तीव्र आंदोलन किया जायेगा। सभा को संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, एसके वर्मा , एसआर बाउरी शाखा सचिव व संतोष त्रिवेणी सहा.मंडल सचिव आदि द्वारा संबोधित किया गया।
धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में रनिंग कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुलदीप परसाई, मंतोष सिंह, एसके सिंह, शेख सलीम, शिशिर श्रीवास्तव, यशविंद कुमार, अमित पटेल, अनिल कौरव, भरत सिंह ठाकुर, एसके सिंह, प्रशांत वर्मा, पकंज वर्मा, अभिषेक गुप्ता, प्रसन्न गुप्ता, एसके सिन्हा, सोनू कुमार, अजय कुमार, रवि चंद्रवंशी, विपीन टोप्पो, एमके साहू, डीके ओझा, अजय कुमार शर्मा, विवेक शुक्ला, रामअभिलाष यादव, मो. असलम, सुमन जाट, धमेन्द्र पटेल, अरविन्द्र कुमार अहिरवार, रोहित शर्मा, शिशिर श्रीवास्तव, रंजीत पासवान, अमोद कुमार, चंद्रमनी, विजय कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।