डब्ल्यूसीआरईयू की गुरूवार को प्रथम महाप्रबंधक स्तरीय स्थायीवार्ता तंत्र बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक शोभन चैधुरी, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एमआर गोयल सहित सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम महाप्रबंधक ने इस वर्ष कोरोना महामारी के बावजूद 6 प्रतिशत ज्यादा लोडिंग करने एवं निर्बाध ट्रेन परिचालन के लिये सभी रेल कर्मचारियों, अधिकारियों एवं यूनियन को धन्यवाद दिया एवं शुभकामनायें दी।
स्थायी वार्ता तंत्र मे यूनियन के महामंत्री का. मुकेश गालव जी ने रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को समाधान हेतु महाप्रबंधक के समक्ष रखा । जिन पर महाप्रबंधक ने महत्वपूर्ण निर्णय दिये ।
- GDCE के 270 पद स्वीकृत थे । 135 पद भर लिये गये। बाकी पर कार्यवाही की जा रही है। RRB से 400 कर्मचारियों का पैनल प्राप्त हो चुका है । जिसमें 40 गार्ड JE व टेक्नीषियनों की पोस्टिंग की कार्यवाही जारी है।
- RRC से 216 ग्रुप D का पैनल प्राप्त हो गया है। सभी इंजी. गेटों पर पुनः TVU की गणना कर 12 से 8 घंटे ड्यूटी रिव्यू की जायेगी ।
- एच.आर.एम.एस मे आ रही दिक्कत के मद्देनजर पास, पीटीओ तथा पीएफ की निकासी पूर्व की भाॅंति मैनुअल भी जारी रखी जाये जब तक कि सिस्टम पूर्ण रूपेण व्यवस्थित न हो जाये । इस पर कार्यवाही की जायेगी।
- रनिंग स्टाफ के हाल ही में जारी कैडर रिव्यू में मुख्यालय द्वारा मंडल के प्रस्ताव को दरकिनार कर बहुत कम पद सृजन किया है, इसे पुनः रिव्यू किया जायेगा ।
- लोको इंस्पेक्टर का स्टेपिंग अप षीघ्र जारी कर एरियर सहित भुगतान किया जायेगा ।
- रेलवे हाॅस्पिटल मे कोरोना संबंधी आरक्षित वार्डो को अब स्थानीय प्रषासन से वार्ता कर रेल कर्मियो के सामान्य इलाज हेतु पुनः खोला जायेगा ।
- ओवरटाइम, नाइट डयूटी और एनएचए का रूका भुगतान किया जायेगा ।
- एनपीएस से ओपीएस मे माॅगे गये विकल्पों मे रिजल्ट के हिसाब से उनका विकल्प स्वीकार कर आदेश जारी हो जायेगे।
इस बैठक मे महामंत्री कामरेड मुकेश गालव के नेतृत्व मे तीनों मंडलो से प्रतिनिधि उपस्थित रहे। महामंत्री का. मुकेश गालव ने PNM कराने एवं निर्णयों हेतु महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित सभी विभागाध्यक्षो को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।