Thursday, December 19, 2024
Homeखेलबांग्लादेश को हराकर भारत ने सातवीं बार जीता एशिया कप

बांग्लादेश को हराकर भारत ने सातवीं बार जीता एशिया कप

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर सातवीं बार एशिया कप जीत लिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2018 के फाइनल मैच में भारत ने आखिरी गेंद तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा कर भारत ने सातवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। भारत ने इससे पहले 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 और 2016 में एशिया कप का खिताब जीता था।
फाइनल मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बाद भी 48.5 ओवरों में 222 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत ने इस लक्ष्य को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। फाइनल मैच में आखिरी गेंद तक रोमांच बना रहा, लेकिन भारत ने खिताब अपने नाम कर लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर