Sunday, December 29, 2024
Homeखेलकोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में जापान को दोहरी सफलता

कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में जापान को दोहरी सफलता

कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल का खिताब जापान की मिसाकी मात्सुमोटो और आयाक ताकाहाशी की जोड़ी ने अपने नाम कर लिया। जापान की महिला युगल जोड़ी की ओर से जीता गया यह कोरिया ओपन का पहला खिताब है। इससे पहले जापान को इस टूनार्मेंट की किसी भी युगल स्पर्धा में खिताबी जीत हासिल नहीं हुई थी। विश्व की नम्बर एक मिसाकी और अयाका ने फाइनल में अपनी हमवतन युकी फुकुशीमा-सयाका हिरोटा की जोड़ी को 40 मिनटों में सीधे गेमों में 21-11, 21-18 से हराकर खिताब जीत लिया। वहीं पुरुष युगल वर्ग में भी जापान की हिरोयुकी एंडो और युटा वतानबे की जोड़ी ने हमवतन तारुको होकी और युगो कोब्याशी की जोड़ी को 55 मिनट तक चले मुकाबले में 9-21, 21-15, 21-10 से हराकर कोरिया ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर