जहां एक ओर खमरिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहीं दूसरी ओर आयुध निर्माणी के सुरक्षा अधिकारी चार गेटों की बजाय दो गेटों से ही फैक्ट्री कर्मियों के आने-जाने की एंट्री करने जा रहे हैं, जो कि सरासर गलत है।
सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक आनंद शर्मा ने कहा है कि आयुध निर्माणी में 6000 कर्मचारी एवं स्टाफ हैं और दो गेटों से मस्टरिंग इन एवं आउट करना संक्रमण को चुनौती देने के समान है। कर्मचारी यूनियन ने महाप्रबंधक को अवगत कराते हुए मांग की है कि सुरक्षा अधिकारी को त्वरित कार्यवाही कर इस आदेश को निरस्त करने के निर्देश जारी करें।
यूनियन ने कहा है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कर्मचारियों को उकसाया जा रहा है जिससे वह आंदोलन करें। कर्मचारी यूनियन ने आयुध निर्माणी खमरिया के महाप्रबंधक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि निर्माणी के द्वार क्रमांक 2 एवं 3 को 26 अप्रैल से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक के लिए बंद किया जाएगा।
यूनियन ने फैक्ट्री प्रबंधन से कहा है कि आयुध निर्माणी में कोरोना महामारी एवं संक्रमण से लोग ग्रसित होते जा रहे हैं, ऐसे में जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अति आवश्यक है। निर्माणी के कर्मचारियों को 4 गेटों के बजाय 2 गेटों से आने एवं जाने हेतु बाध्य करना अत्यंत घातक हो सकता है। ऐसा प्रतीत होता है कि कर्मचारियों को उकसाने कि साजिश की जा रही है।
यूनियन ने महाप्रबंधक से निवेदन किया है कि इस संबंध में सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाए कि कोई दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाए, जिससे ज्यादातर कर्मचारियों को मस्टरिंग इन एवं आउट के समय एक साथ इकट्ठा ना होना पड़े। चूंकि ओवरटाइम बंद है इसलिए सभी कार्मिकों को एक समय पंच करने के लिए व्यवस्था बनाई जाए एवं निर्माणी को 50 प्रतिशत चलाने हेतु योजना बनाई जाए।