जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया में चल रहे गेटों के विवाद के संबंध में आज गुरूवार को अस्थाई महाप्रबंधक बीवी सिंह के साथ हुई सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक की बैठक के दौरान कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
आयुध निर्माणी के सुरक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया था कि निर्माणी के द्वार क्रमांक 2 एवं 3 को स्टाफ की कमी की वजह से बंद किया जाना है, बैठक में उस पर निर्णय हुआ है कि सुरक्षा विभाग को उचित स्टाफ देकर गेटों का संचालन पूर्व की भांति ही चलता रहेगा.
वहीं कंटेनमेंट जोन में रहने वाले कर्मचारियों को प्रमाण सहित आवेदन देकर निर्माणी को सूचित करना है जिस जगह का प्रमाण उपलब्ध नहीं है, उन्हें कंटेनमेंट जोन नहीं माना जाएगा। इसके अलावा निर्माणी के ए3 एवं ए12 अनुभाग जहां ज्यादा लोग संक्रमित है, के संबंध में विस्तृत चर्चा कर यह निर्णय लिया गया है कि विवरण सहित महाप्रबंधक को जानकारी दी जाए, जिस पर उचित निर्णय लिया जा सके।
बैठक में सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक के अरुण दुबे, आनंद शर्मा, अमित चौबे, अखिलेश पटेल, जीजो जैकब, हृदेश यादव, अनिल गुप्ता, महेंद्र रजक, संतोष सिंह, राहुल चौबे ने महाप्रबंधक से कहा है कि सभी कर्मचारियों के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन की उपलब्ध कराई जाए।