कोरोना की दूसरी लहर के सामान्य होने के पश्चात ओएफके महाप्रबंधक से हुई यूनियन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। सोमवार से निर्माणी शत-प्रतिशत कर्मचारियों एवं स्टाफ के साथ कार्य करेगी। SA4 अनुभाग में 9 एमएम गोलियों का उत्पादन अब नई मशीन से किया जाएगा। समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों को रैपिड टेस्ट अथवा RT-PCR कराना अनिवार्य है।
चार दिन की इनलीव के संबंध में निर्माणी महाप्रबंधक ने बताया कि इसे हम आगामी माह में एडजस्ट करेंगे। ठेका श्रमिकों को कोविड-19 के दौरान ठेकेदारों द्वारा उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया, उस संबंध में प्रबंधन ने इसे संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। NPS से संबंधित कर्मचारियों को ऑप्शन फॉर्म भरने के लिए बोर्ड से चर्चा कर डेट आगे बढाने का आश्वासन दिया गया है। सिविल से सम्बंधित SA2 का शौचालय, MES के सामने बने क्वार्टर का मेंटेनेंस, साथ ही EDK की रोड का ठेका कर कार्य पूर्ण किया जाएगा।
हॉस्पिटल के संबंध में सांसद एवं विधायक को द्वारा प्राप्त राशि से नई मशीन लाने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में दी गई एसोसिएशन की सहमति पर प्रबंधन द्वारा मुद्दा रखा गया कि यदि वेस्ट लैंड एरिया में किसी भी नागरिक को आवागमन करना है तो उसके लिए पहचान पत्र आवश्यक होगा, जिसका यूनियन ने विरोध किया है।
बैठक में सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के आनंद शर्मा, अमित चौबे, संतोष सिंह, लेबर यूनियन के अर्नब दासगुप्ता, कामगार यूनियन के रूपेश पाठक उपस्थित थे। कार्य समिति सदस्यों अखिलेश पटेल, गौतम शर्मा, जीजो जेकब, अनिल गुप्ता, राहुल चौबे ने उक्त मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की है।