आयुध निर्माणी खमरिया, जबलपुर में चल रहे क्रमिक धरने के सातवें दिन गुरूवार को स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओ धरने स्थल आकर आंदोलन को मजबूती प्रदान की। इसी क्रम कांग्रेस नेता शिव यादव ने धरना स्थल पर उपस्थिति देकर कहा कि इस आंदोलन में उपनगरीय क्षेत्र रांझी के समस्त स्थानीय लोगों की भागीदारी होगी एवं आपके हर कदम पर हम आपके साथ है।
गुरूवार को क्रमिक धरने में बैठे अनिल गुप्ता, लालबहादुर राय, राकेश शर्मा के स्थान पर हृदेश यादव, अनिकेत एवं शिवकृष्णा को नेता राजेंद्र चडारिया, आनंद शर्मा, शरद अलवाल ने तिलक एवं माला पहनाकर धरने पर बैठाया।
इस अवसर पर ओएफके लेबर यूनियन, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) एवं कामगार यूनियन के अरूण दुबे, रामप्रवेश, राकेश शर्मा, राजेन्द्र चढ़ारिया, अर्नब दासगुप्ता, रूपेश पाठक, आनंद शर्मा, अनुपम भौमिक, राकेश रंजन, धर्मेंद्र रजक, कृष्णा शर्मा, सीमेन्द रजक, अरुण मिश्रा, सतीन शर्मा, हृदेश यादव, जीजो जैकब, गौतम शर्मा, संतोष सिंह, मुकेश विनोदिया, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।