श्री झूलेलाल मंदिर जबलपुर के तत्वावधान में चालीसा व्रत महोत्सव 16 जुलाई से 24 अगस्त से 40 दिन अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। प्रतिदिन सुबह शाम आरती जल ज्योति की पूजा अरदास की जाएगी।कोरोना-19 के नियमों के अनुसार इस वर्ष सादगी से मनाया जाएगा।
स्वामी रामदास महाराज, स्वामी अशोकनन्द महाराज के आशीर्वाद से, स्वामी प्रदीप महाराज के द्वारा 16 जुलाई सुबह 9 बजे पूज्य बहराणा साहिब, जल ज्योति की पूजन सम्पन्न करवाई जाएगी। मंदिर परिसर के गर्भगृह में कुंड में दीपदान किया जाएगा। कोरोना महामारी को देखते ध्यान रखते हुए मनाया जाएगा।
समिति के विधायक अशोक रोहाणी, उधवदास पारवानी, माधवदास, लख्मीचंद खेमानी, मोतीलाल पारवानी, श्रीचंद मध्यानी, राम आहूजा, नामदेव वासवानी, राजकुमार कन्धारी, उमेश पारवानी द्वारा सभी से निवेदन है कि अपने अपने घरों में व्रत रख कर पूजन अर्चन करे।