केंद्र सरकार के द्वारा मजदूर संगठनों के खिलाफ लाये गये आध्यादेश के विरोध में देश के तमाम संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूर संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के तहत आज आयुध निर्माणी खमरिया में संघर्ष समिति की ओएफके लेबर यूनियन, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक), कामगार यूनियन ने सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आव्हान पर विरोध दिवस मनाया और गेट नंबर 4 पर जमकर नारेबाजी की।
गौरतलब है कि केंद्र की सरकार द्वारा आयुध निमार्णियों का निगमीकरण करनेके लिये नया अध्यादेश लेकर आयी, जिसके तहत कर्मचारी यदि हड़ताल करता है तो उसे सजा और जुर्माने का प्रावधान है। इस निर्णय को कठोर मानते हुए हर वर्ग के सभी संस्थानों के कार्मिकों ने इसकी आलोचना की है एवं इस कानून को इस अध्यादेश को वापस लेने के लिए सरकार से मांग की है।
इसी तारतम्य में आज शुक्रवार को यूनियन के अरुण दुबे, रामप्रवेश, राकेश शर्मा, आनंद शर्मा, अरनव दासगुप्ता, रुपेश पाठक, अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, अमित चौबे, राकेश रंजन, पुष्पेंद्र सिंह, राजेंद्र चडारिया, धर्मेंद्र रजक, शरद अलवाल ने सभी पदाधिकारियों के साथ नारेबाजी कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।