मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमान सिंह तोमर ग्वालियर से श्योपुर जाते समय टूटी बांस की सीढ़ी पर चढ़कर विद्युत सुधार कार्य कर रहे लाइनमैन को देखकर रुक गए और उससे बात की। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास लगा दी।
ऊर्जा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हर परिस्थिति में अपनी सेवाएं देकर विद्युत व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने वाले एक-एक बिजली कर्मचारी की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।
आज ग्वालियर से श्योपुर जाते समय न्यू कोर्ट जौरा (मुरैना) के पास विद्युत संधारण कार्य कर रहे विद्युतकर्मी पर नजर नजर पड़ी तो देखा जिस नशेनी पर चढ़कर विद्युतकर्मी कार्य कर रहा है वह नशेनी कई जगह से टूटी और कार्य करने की स्थिति में नही है। इस लाहपरवाही से कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।
मौके पर सम्बंधित अधिकारियों को बुलाकर उक्त विषय मे स्पष्ट निर्देश दिए इस प्रकार की लाहपरवाही बर्दाश्त योग्य नही है। विद्युत संधारण कार्य करने विद्युतकर्मियों को सुरक्षा सम्बंधित सामग्री जिम्मेदारी के साथ उपलब्ध करायी जाए।