वेस्ट सेंट्रल रेल मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा एवं संयुक्त महामंत्री प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि लाल झंडा यूनियन से मोह भंग होने के कारण यूनियन के अनेक कार्यकर्ताओं ने लाल झंडा छोड़कर डब्ल्यूसीआरएमएस में शामिल होने का निर्णय किया है।
उन्होंने कहा कि लाल झंडा यूनियन डब्ल्यूसीआरईयू को छोड़कर तिरंगा संगठन डब्ल्यूसीआरएमएस की कार्यप्रणाली से प्रेरित होकर अनेक मजदूर संघ में शामिल होने वाले नेताओं में कई कद्दावर नेता भी हैं।
सतीश कुमार ने बताया कि आज रविवार की दोपहर 2 बजे मजदूर संघ के मुख्यालय कार्यालय नीलांबरी के सामने, जबलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में रिजर्वेशन ऑफिस के पास आयोजित कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर की उपस्थिति में लाल झंडा यूनियन के सभी कार्यकर्ता मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण करेंगे।