अपनी कार्यप्रणाली के लिए चर्चित मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज बुधवार को रात 8:30 बजे बैरसिया के सोनकच्छ विद्युत सब-स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।
ऊर्जा मंत्री तोमर के अचानक सब स्टेशन पहुंचने पर हड़कंप मच गया और ऊर्जा मंत्री के सब स्टेशन पहुंचने की सूचना मिलते ही अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने सब स्टेशन में मौजूद कर्मचारियों से चर्चा कर विद्युत आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने सब स्टेशन में आवश्यक व्यवस्था व्यवस्थाएं जल्द करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ऊर्जा मंत्री तोमर भोपाल से अशोकनगर जाते समय अचानक सोनकच्छ सब स्टेशन गए थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी वे अपनी यात्रा के दौरान अनेक विद्युत कार्यालयों एवं सब स्टेशनों का औंचक निरीक्षण कर चुके हैं।