Saturday, October 19, 2024
Homeमध्यप्रदेशWCRMS बोनस पर दे रहा डबल गिफ्ट, रेलकर्मियो ने की संघ की...

WCRMS बोनस पर दे रहा डबल गिफ्ट, रेलकर्मियो ने की संघ की सराहना

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ में चल रहे विवाद के बीच रेल कर्मियों के लिए राहत की खबर है। दरअसल इस बार मजदूर संघ रेल कर्मियों को बोनस के समय दिए जाने वाले एक बैग के स्थान पर दो, एक लेडिस व एक जैन्टस बैग अर्थात प्रत्येक कर्मचारी को दो बैग दे रहा है। मजदूर संघ के फैसले की रेल कर्मी सराहना कर रहे है।

संघ के महामंत्री अशोक शर्मा व संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि संघ सदैव कर्मचारियों के हितार्थ कार्य करता है और हमने अनूठी पहल करते हुए हर कर्मचारी को दो बैग देने की शुरूआत की है।

उन्होंने बताया कि जबलपुर, भोपाल, कोटा मंडलों, मुख्यालय ,कोटा-भोपाल कारखाना, शैडों, रेल अस्पतालों, स्टेशनों आदि स्थानो पर कार्यरत कर्मचारियों को संघ कार्यकर्ता व पदाधिकारी गिफ्ट देने के साथ – साथ उनकी समस्याओं को भी सुनने का कार्य कर रहे है।

संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी, संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, दीना यादव, जेपी मीना, अवधेश तिवारी, आरए सिंह, जीपी सिंह, अनिल चौबे, मंदीप सिंह, दीपक केसरी, एसआर बाउरी, तरुण बत्रा, संदीप श्रोती, श्याम अर्क, रोशन यादव, संतोष त्रिवेणी, मंतोष कुमार, ओपी चौकसे, विजय दुबे, लेखराज बैरवा, जयराम सिंह, सचिन जैन, त्रिभुवन सिंह, धीरू मिश्रा, श्याम कला श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव, कुलदीप परसाई आदि ने कहा कि इस वर्ष बोनस गिफ्ट से रेलकर्मियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर