मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उपभोक्ता के घर बिजली बिल की बकाया वसूली करने पहुंचे बिजली कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों पर उपभोक्ता और उसके परिजनों से मारपीट और अभद्रता का आरोप लगा है। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के क्षेत्र ग्वालियर के मुरार में बिजली विभाग की टीम बकायादार का कनेक्शन काटने पहुंची थी। इस दौरान बिजली कर्मियों और उपभोक्ता में कहासुनी हो गई, जिसके बाद विद्युत अधिकारी के निर्देश पर बिजली कर्मियों और साथ में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उपभोक्ता के साथ लाठी और बंदूक की बट से मारपीट कर दी।
वहीं इस दौरान उपभोक्ता को बचाने आये परिजनों, जिनमें महिलायें भी शामिल हैं, के साथ भी अभद्रता करते हुये मारपीट की गई। बिजली कर्मियों की मारपीट से आक्रोशित उपभोक्ता के साथ मोहल्ले वालों ने मुरार थाने में हंगामा कर दिया। जिसके बाद थाने में बिजली कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई, वहीं बिजली कर्मियों की शिकायत पर उपभोक्ता के खिलाफ भी शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार उपनगर मुरार के त्यागी नगर निवासी सुनील शर्मा का बिजली के बिल का 45 हजार रुपए बकाया है। इस पर बिजली कंपनी की टीम बिजली का कनेक्शन काटने पहुंची थी। कनेक्शन काटने पर सुनील से उनका विवाद हो गया। पहले तो काफी देर उनमें बहस होती रही। बाद में बहस मारपीट में बदल गई। स्थानीय लोगों और बिजली कंपनी के सुरक्षा कर्मियों के बीच जमकर मारपीट शुरू। बिजली कंपनी अपने सुरक्षा बल के साथ थी इसलिए भारी पड़ी।
वहीं बताया जा रहा है कि मुरार के त्यागी नगर में चार दिन पहले भी बिजली कनेक्शन काटने गए एई और अन्य कर्मचारियों का मोहल्ले के लोगों से विवाद हुआ था। तब मोहल्ले वाले भारी पड़ गए थे। उन्होंने बिजली कर्मियों की टीम पर हमला कर दिया था। मुरार थाने में मामला भी दर्ज हुआ था। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि हमने जैसे ही बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की तो लोगों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और पथराव किया।
इस मामले में सीएसपी राजेश डंडौतिया का कहना है कि बिजली वालों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की है। इस पर एई सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दूसरी तरफ से बिजली वालों की शिकायत पर भी शासकीय कार्य मे बाधा का मामला दर्ज किया है।