मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में पिछले एक वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 कार्मिकों को प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने एक समारोह में सिल्वर मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि के साथ पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने कहा कि कोरोना के भय के बीच पिछले एक वर्ष में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्मिको ने अपने कार्य कौशल और दृढ़ता के साथ अनेक लक्ष्यों को समय पूर्व पूर्ण कर असाधारण कार्य क्षमता का प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि हालांकि इस बीच कंपनी की सेवा करते हुये बहुत से कार्मिक कोरोना से प्रभावित हुये और उनमें से अनेकों को असमय खोना पड़ा पर कंपनी के कार्मिकों का जज्बा था कि उन्होंने समूचे प्रदेश में अनवरत विद्युत आपूर्ति जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके कार्यों के कारण पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कारण पूरे प्रदेश में कहीं भी कोई व्यवधान नहीं आया। उन्होंने पुरस्कृत कार्मिकों को बधाई देते हुये सभी कार्मिकों को भी इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
पुरस्कृत कार्मिकों में अधीक्षण अभियंता विंसेंट डिसूज़ा, श्रीमती पूर्वी साहू, छोटेलाल पटेल, श्रीमती रानू गुप्ता, अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, अंकित कुमार, सैफ अली, संदीप घोरमारे, राम दुलारे गुप्ता, कुमारी प्राची गोस्वामी, रंजीत कोरी, मदन घागरे, नीरज पटेल, तेज सिंह धुर्वे, ब्रह्मनंद मिश्रा, डीपी त्रिपाठी, बल सिंह, अनुराग सिंह, श्रीमती सीमा शर्मा, राजेंद्र सिंह तोमर व कम्प्यूटर आपरेटर रोहित पटेल शामिल हैं।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य अभियंता (मानव संसाधन एवं प्रशासन) संदीप गायकवाड़ ने किया। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक तकनीकी अविनाश वाजपेयी सहित सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।