मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर के उपलक्ष्य पर आयुध निर्माणी खमरिया के INDWF के युवा प्रकोष्ठ ने सभा का आयोजन किया। जिसमें युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने सभा में अपने-अपने विचार रखे। आज देश की आयुध निर्माणियों में लगभग 70 प्रतिशत युवा कर्मचारी कार्यरत हैं।
युवा कर्मचारी वर्तमान में आयुध निर्माणियों के डीमेट डेपुटेशन में जाने के कारण अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं। कर्मचारी सदस्यों ने ऐसे ही कई मुद्दों पर चर्चा कर भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की। जिसमें सदस्यों का मानना है निर्माणी में अधिकतम कर्मचारी आज एनपीएस सिस्टम के दायरे में हैं, जिनका निगम में कोई भविष्य निश्चित नहीं है।
कर्मचारियों ने सभा में मांग की है कि हमें न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी जाए, ताकि हमारा आने वाला भविष्य सुरक्षित हो सके। कर्मचारियों ने कहा डीमेट डेपुटेशन पर प्रमोशन, भत्ता, फिक्सेशन मेडिकल सुविधा जैसी मिलने वाली तमाम सरकारी सेवा शर्त बरकरार रहे, ताकि युवा कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सके। इन सभी मुद्दों पर युवा कर्मचारियों ने अपनी चिंता व्यक्त की।
इस सभा को यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद शर्मा ने भी संबोधित किया। सभा में अमित चौबे, अखिलेश पटेल, हृदेश यादव, अनिल गुप्ता, जीजो सी जैकब, रमेश यादव, युवा प्रकोष्ठ के शिवम् शुक्ला, राहुल पटेल, प्रकाश रावत, हनुमान, रवि नायक, रवि कांत मिश्रा, पंकज साहू, सचिन तिवारी, कमलेश पटेल, हिमांशु मिश्रा, प्रिंस, दुर्गेश सोनी ने भविष्य की चिंताओं को लेकर सभा में उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी बात रखी।