मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया की शासन द्वारा राज्य के मृत लोक सेवकों के आश्रित परिवार के सदस्य को यथाशीध्र अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने का प्रावधान है, किन्तु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर में फैले जंगलराज भ्रष्टचार के कारण वर्षों से प्राथमिक शिक्षक, लिपिक एवं भृत्य संवर्ग के दर्जनों अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण लंबित है।
आश्रित परिवार वर्षों से कार्यालय के चक्कर लगा रहा है, किन्तु उसके प्रकरण का कोई निकरारण नहीं किया जाता है। हर बार कोई प्रकरण में कोई नई कमी बता कर अनुकम्पा नियुक्तियां लंबित रखी गई है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी कोई सीधा उत्तर नहीं देते हैं।
संघ के मंसूर बेग, कमलेश यादव, राकेश तिवारी, पंकज शर्मा, रमाकांत बाजपेयी, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डे, आलोक बाजपेयी, नरेन्द्र दुबे, राकेश राव, सत्येन्द्र ठाकुर, गोविन्द बिल्थरे, रजनीश तिवारी, डीडी गुप्ता, पवन श्रीवास्तव सुधीर पण्डया, विपिन शर्मा आदि ने कलेक्टर जिला जबलपुर से मांग की है कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर में वर्षों से लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण का निकरारण कराते हुए शीध्र आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जावे तथा अनावश्यक प्रकरण लंबित रखने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे।