ओएफके कर्मचारियों के लंबित पदोन्नति प्रकरणों का शीघ्र किया जाए निराकरण

आयुध निर्माणी खमरिया, जबलपुर में विगत कुछ समय में अलग-अलग आदेश जारी होने के तहत कर्मचारियों की पदोन्नति पर भी प्रभाव पड़ा है। जिन कर्मचारियों का ट्रेड टेस्ट उनकी वरिष्ठता के आधार पर एक वर्ष पूर्ण किया गया था, उन्हें अभी तक उनके ट्रेड में हीलाहवाली के चलते पदोन्नति नहीं दी गई।

कामगार यूनियन सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) संयुक्त मोर्चा ने प्रबन्धन को पत्र लिखकर अवगत कराया एवं ऐसे सभी प्रकरणों को एक सप्ताह में शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया है। ऐसे हीं जिन कर्मचारियों कि पदोन्नति हो चुकी है एवं जिनका समय पर फिक्सेशन नहीं किया गया है, उन सभी कर्मचरियों को एरियर का भुगतान का अतिशीघ्र किया जाए।

यूनियन के अरुण दुबे, नरेंद्र तिवारी, राकेश शर्मा, रूपेश पाठक, आनंद शर्मा, अमित चौबे, प्रेम लाल सेन, धर्मेंद्र रजक, महेंद्र रजक, अखिलेश पटेल, राजीव रंजन, कृष्णा शर्मा, राकेश जायसवाल, आशीष तिवारी, अनिल गुप्ता, जीजो सी जैकब, राहुल चोबे, गुरप्रीत सिंह,जीवन सिंह ने कहा कि समय पर पदोन्नति न दिय जाने पर 18 नवंबर को मोर्चा ज्ञापन सौंपेगा।