केन्द्रीय रेल चिकित्सालय पमरे जबलपुर से आपातकालीन रेफरल प्राईवेट अस्पतालों का अनुबंध समाप्त हो गया था जिससे पूरे पमरे के कोटा, भोपाल एवं जबलपुर मंडलों के कर्मचारियों व उनके परिवार को इलाज में भारी परेशानी उठाना पड़ रही थी, उक्त समस्या को वेस्ट सेन्टल रेलवे मजदूर संघ ने प्रमुखता से प्रशासन के समक्ष उक्त अनुबंधों को बढ़ाने को रखा था, जिस पर उक्त अनुबंध को बढ़ा दिया है।
संघ के महामंत्री अशोक शर्मा, संयुक्त महामंत्री व संघ प्रवक्ता सतीश कुमार, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल ने बताया कि संघ के प्रयासो से रेफरल निजी अस्पतालों का अनुबंध को रिन्यू कर दिया है। जिससे पमरे के भोपाल, कोटा, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, सतना, सागर, दमोह, कटनी, ब्यौहारी, तुगलकाबाद, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, गुना, विदिशा, इटारसी, बीना, हरदा आदि स्टेशनों के रेल कर्मचारी व उनका परिवार आपाकालीन चिकित्सा के निजी अस्पताल में रेफर करा सकेंगे।
जिसके बाद जबलपुर हास्पिटल, मार्बल सिटी अस्पताल, जामदार अस्पताल, आदित्य हॉस्पिटल, लक्ष्मी नारायण अस्पताल, आशीष हॉस्पिटल, महाकौशल हॉस्पिटल, बॉम्बे हास्पिटल, स्वास्तिक अस्पताल, वेस्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, अंनत हास्पिटल, इनफिनिटी स्टार हॉस्पिटल, जगदीश हास्पिटल, एस्कार्ट हास्पिटल ओखला नई दिल्ली, सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट व यशोदा हास्पिटल गाजियाबाद रेफरल निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे।
संघ के मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी, अवधेश तिवारी, डीएन यादव, आरए सिंह, रोशन यादव, एसआर बाउरी, कुलदीप परसाई, जेपी मीना, हर्ष वर्मा, संदीप श्रोती, धीरेन्द्र मिश्रा, तरुण बत्रा, जयराम सिंह, लेखराज बैरवा, मंदीप सिंह, अनिल चौबे, संतोष त्रिवेणी, दीपक केसरी, श्यामकला, संजय चौधरी, रुपेश गुप्ता, बॉबी धौलपुरी, आरएस कलसी, रफैल जैकव, अफजल हाशमी, शेख मुनीर खान आदि ने अस्पताल रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।