रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के साथ एनएफआईआर की पीएनएम में रेल कर्मियों के विभिन्न ज्वलंत मुद्दे पर विस्तार पूर्ण चर्चा हुई। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के सयुंक्त महामंत्री व संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे मेन्स की नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड पीएनएम बैठक में WCRMS समेत भारतीय रेल के सभी जोनो की समूह यूनियनों के प्रतिनिधियां में भाग लिया।
संघ से अध्यक्ष सीएम उपाध्याय व महामंत्री अशोक शर्मा भी शामिल हुये। NFIR के महामंत्री डॉ एम राधवैया व अध्यक्ष गुमान सिंह ने मीटिंग में रात्रि ड्यूटी एलाउंस पर लगी रोक हटाने कर्मचारियों के पास की रिकवरी रोकने, एमएसीपीएस की विसंगतियों दूर करने, रनिंग कर्मचारियों के माइलेज रेट में विसंगतियों को दूर करने, ट्रेक मेंनटेनर्स को 4200 ग्रेड पे में अपग्रेड करने, लार्जेस के लंबित प्रकरणों के निराकरण करने रेल आवासों दुर्दशा में सुधार, रेल अस्पताल व रेलवे स्कूलो की रिक्तियों को भरने, मेमू ट्रेनो में सहायक लोको पायलटो की व्यवस्था, एचआरएमएस की विसंगतियां आदि मुद्दों को पुरजोर तरीके से रखा।
संघ के मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी, अवधेश तिवारी, डीएन यादव, आरए सिंह, रोशन यादव, एसआर बाउरी, कुलदीप परसाई, जेपी मीना, हर्ष वर्मा, संदीप श्रोती, धीरेन्द्र मिश्रा, मंदीप सिंह, अनिल चौबे, संतोष त्रिवेणी, दीपक केसरी, श्यामकला, संजय चौधरी, रुपेश गुप्ता, बॉबी धौलपुरी, लेखराज वैरवा, आरएस कलसी, रफैल जैकव, अफजल हाशमी , शेख मुनीर खान आदि ने कहा NFIR/WCRMS कि सदैव कर्मचारियों के दिनों की रक्षा करता है।